AutoFEATUREDTechUncategorizedसोनभद्र

Sonbhadra : मानवाधिकार हनन रोकने के लिए प्रत्येक जरूरतमंद एवं निर्धन व्यक्ति को एसोसिएशन निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराएगा

पोल खोल सोनभद्र

नवाधिकार एवं निशुल्क कानूनी सहायता के लिए समर्पित अग्रणी संस्था भारतीय विधिक सहायता एसोसिएशन की एक बैठक तहसील परिसर रावत गंज सोनभद्र में दिन के 11:00 बजे अधिवक्ता भवन में अध्यक्षता राष्ट्रीय संयोजक एड पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने किया एवं संचालन विमल प्रसाद सिंह एडवोकेट महामंत्री डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

भारतीय विधिक सहायता एसोसिएशन के प्रमुख सलाहकार व पूर्व सांसद श्री छोटे लाल खरवार जी व डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री श्री विमल प्रसाद सिंह एडवोकेट जी के साथ जिला सत्र न्यायालय परिसर अधिवक्ता भवन 1 में बैठक हुई । एसोसिएशन के राष्ट्रीय सलाहकार पूर्व सांसद श्री छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि निःशुल्क कानूनी सहायता प्रत्येक निर्धन व्यक्ति का अधिकार होता है। आपराधिक मामलों में यदि एक अभियुक्त को कानूनी मदद नहीं मिले और वे अपना बचाव नहीं कर पाए यह नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के विपरीत है।

आज के समय में न्याय अत्यंत खर्चीला है, ऐसे में एक निर्धन अभियुक्त अपने बचाव से विरत रह जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए ही निःशुल्क विधिक सहायता की अवधारणा अस्तित्व में आई है। जहां एक निर्धन अभियुक्त को अपना बचाव करने के लिए एसोसिएशन द्वारा अपने अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है जो अभियुक्त की ओर से उसका बचाव करता है। इस आलेख में इस ही निःशुल्क विधिक सहायता से संबंधित कानून पर चर्चा की जा रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने कहा कि रावटसगंज में कृष केसरी हत्याकांड एवं घोरावल थाना अंतर्गत पेड़ में अनुराग हत्याकांड पचास लाख का मुआवजा एवं घर में एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए।

और अगर जरूरत पड़ी तो एसोसियेशन के अधिवक्ताओं का एक पैनल दोनों हत्याकांड के मुकदमों में निशुल्क पैरवी करेगा जिससे दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके ! इस अवसर पर फूल सिंह एडवोकेट, पवन कुमार द्विवेदी एड, अतुल कुमार कनौजिया एड, नवीन कुमार पांडेय एड, मनोज कुमार जायसवाल एड, अनिल कुमार सिंह एड आदि लोग उपस्थित थे।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button