AutoE-PaperFEATUREDTechUncategorizedमध्यप्रदेश

Singrauli : एमपीईबी ग्रामीण क्षेत्र के अमले ने राजस्व वसूली के लिए बकायादारों के विरूद्ध की कार्रवाई

बकायेदारों के जनरेटर,बाइक एवं सिंचाई पम्प जप्त

पोल खोल सिंगरौली

 

जिले के बिजली विभाग के ग्रामीण संभाग द्वारा मार्च 2023 में राजस्व वसूली के लिए बकायादारों के विरूद्ध सख्त रूख अपनाते हुए कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ ही ऐसे सभी वितरण ट्रांसफार्मर जिन पर शत-प्रतिशत उपभोक्ताओं पर बकाया राशि लंबित है, उनकी सप्लाई बंद की गई।

ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत सभी वितरण केन्द्रों में बड़े बकायादारों पर भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 147 के तहत कार्रवाई करते हुए आरआरसी नोटिस एवं कुर्की कार्रवाई करते हुए उपभोक्ताओं के परिसर से जनरेटर, मोटर साइकल एवं पंप उपभोक्ताओं के मोटरपंपों की जप्ती करके कुर्की की कार्रवाई की गई। एमपीईबी ग्रामीण क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता अवनीश सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत कुल 8 वितरण केन्द्रों में सभी वितरण केन्द्र प्रभारियों एवं संलग्न राजस्व अमले द्वारा बकायादारों पर सख्त कार्रवाई करते हुए माह मार्च में 3374 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गये हैं।

साथ ही 374 डीटीआर की विद्युत सप्लाई शत-प्रतिशत बकाया राशि होने के कारण विच्छेदित की गई। वहीं बड़े बकायादारों पर कार्रवाई के तहत वितरण केन्द्र परसौना में 15 पंप की मोटर एवं लालचंद प्राइवेट आईटीआई ग्राम गड़ेरिया के परिसर से 2 जनरेटर की जप्ती की गई। वितरण केन्द्र रजमिलान मेें रजमिलान पश्चिम टोला निवासी रामनरेश शाह की मोटर साइकल जप्त की गई। इसके अलावा वितरण केन्द्र माड़ा में 13 उपभोक्ताओं की मोटर पंप जप्ती की कार्रवाई की गई।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button