
श्रवण कुमार
पोल खोल सोनभद्र
बभनी। थाना क्षेत्र के पिपराखांड गांव में शुक्रवार को आकाशीय बिजली से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार मोहम्मद शमशेर 32 पुत्र ऐनुलहक निवासी बभनी की आकाशीय बिजली से मौत हो गई।मौत की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया।
परिजनों ने बताया कि शमशेर पिपराखांड काम करने गया था। लगभग तीन बजे अचानक मौसम खराब हुआ और बुंदा बांदी शुरू हो गया।कुछ देर बाद बारिश तेज हो गई और बिजली चमकने लगी। बारिश से बचने के लिए शमशेर वहीं आम के पेड़ के नीचे चला गया।इसी बीच तेज बिजली चमकी और आम के पेड़ पर जा गिरी। बिजली गिरते ही शमशेर वहीं गिर कर तड़फड़ाने लगा। वहीं कुछ दूरी पर अन्य मजदूरों ने शोरगुल किया तो आस पास के लोग इकट्ठा हो गये। लोगों ने तत्काल शमशेर को नीजी साधन से अस्पताल ले आये जहां चिकित्सक डा दिशा गुप्ता ने उसे मृत घोषित कर दिया।