Singrauli : माजनकला गांव में चोरों ने दिया था घटना को अंजाम

दुकान में चोरों ने बोला धावा,सामग्री के साथ गिरफ्तार
नवानगर पुलिस ने घेराबंदी कर चोरों को दबोचा
पोल खोल सिंगरौली।
नवानगर थाना क्षेत्र के माजनकला की एक किराना दुकान में गुरूवार-शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर घुस काउंटर से रकम एवं किराना की सामग्रियां पार कर गये थे। फरियादी की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कर पतासाजी में जुट गयी। जहां पुलिस ने घटना की सूचना के चौबीस घण्टे के अंदर दोनों चोरों को घेराबंदी कर दबोचने में कामयाब रही।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 17 मार्च शुक्रवार को फरियादी अखिलेश कुमार शाह पिता गणेश प्रसाद शाह उम्र 36 वर्ष निवासी माजनकला ने लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि रात्रि में दुकान बंद करके उसने अपने घर चला गया था। सुबह दुकान आकर देखा तो दुकान के अन्दर सामग्री बिखरी हुई थी तथा दुकान के पीछे की खिड़की टूटी हुई थी। दुकान के काउन्टर में रखा पैसा एवं दुकान में रखा घड़ी पाउडर 2 बोरी, टीम पाउडर 1 बोरी, लाइफ ब्वाय साबून 2 पेटी, परिवार नमकीन 1 पेटी तथा पारले-जी बिस्किट 1 पेटी अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में चोरी कर लिया गया है।
उक्त रिपोर्ट पर थाना नवानगर पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में जुट गयी। जहां मुखबिरों के जरिये सूचना मिली कि दो व्यक्ति पुराना सब्जी मण्डी के पास नवानगर में किराना सामग्री बिक्री करने के फिराक में है। जिस पर पुलिस ने मौके से पहुंच घेराबंदी कर उत्तम सिंह गोड़ पिता सुखलाल सिंह गोड़ उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम पोखरा थाना बरगवां एवं राहुल सिंह पिता धनी सिंह गोड़ उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम खंधौली थाना जियावन को धर दबोचते हुए उनके कब्जे से चोरी गयी सामग्री जप्त करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी नवानगर रावेन्द्र द्विवेदी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राममिलन तिवारी, सउनि जीवेन्द्र मिश्रा, प्रआर अजीत सिंह, श्रवण सोनी, सिरदेलाल उइके, आर. अजय यादव, विनोद शाक्य, जयकरन सिंह की भूमिका सराहनीय रही।