Singrauli : ओपीडी व्यवस्था बदहाल मरीज घंटों चिकित्सक के इंतजार में रहते हैं बैठे, चिकित्सकों का मनमानी रवैया जारी

सांसद के निर्देशों को दरकिनार कर रहे शासकीय चिकित्सक
पोल खोल सिंगरौली।
जिला चिकित्सालय से ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों का ओपीडी के दौरान समय से ना पहुंचने का सिलसिला अभी जारी है। जबकि करीब 1 सप्ताह पूर्व सीधी-सिंगरौली सांसद रीति पाठक अस्पताल निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों को समय पर उपस्थित होने के निर्देश देते हुए फटकार भी लगाई थीं। बावजूद इसके व्यवस्था में कोई भी सुधार नहीं दिख रही है।
दरअसल जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर में ओपीडी के दौरान चिकित्सकों के समय पर ना पहुंचने का सिलसिला अभी भी जारी है। ग्रामीण अंचलों से आने वाले मरीज व उनके परिजन सुबह से आकर पर्ची कटाकर चिकित्सकों के इंतजार में घंटों बैठे रहते हैं। इस दौरान मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और मरीज व उनके परिजन इधर-उधर भटकते हुए नजर आते हैं। ओपीडी व्यवस्था सुधारे जाने को लेकर कई बार कलेक्टर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व सीधी-सिंगरौली सांसद ने फटकार भी लगाईं, लेकिन चिकित्सक है कि उन पर इसका कोई असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं चिकित्सालय प्रबंधन भी चिकित्सकों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है।
हाल ही में सांसद ने किया था अस्पताल का निरीक्षण
सीधी सिंगरौली सांसद रीति पाठक करीब एक सप्ताह पूर्व अचानक एक घटना में घायल हुए मरीजों को देखने के लिए जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर पहुंची थीं। जहां चिकित्सकों के ना होने एवं उपचार व्यवस्था में लापरवाही पाए जाने पर सांसद रीति पाठक ने अस्पताल प्रबंधन सहित चिकित्सकों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई थीं। साथ ही ओपीडी के दौरान चिकित्सकों के समय पर न आने को लेकर अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया था कि लापरवाह चिकित्सकों पर कार्रवाई करें, लेकिन चिकित्सकों के मनमानी रवैया को लेकर अस्पताल प्रबंधन भी सुस्त है। लिहाजा कार्रवाई ना होने से चिकित्सक ओपीडी के दौरान मनमानी समय पर चिकित्सालय पहुंच रहे हैं।
इनका कहना
लगातार ओपीडी में चिकित्सकों के ना पहुंचने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। जल्द ही कार्यपालक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में एक टीम गठित की जाएगी। जो समय-समय पर जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर का औचक निरीक्षण कर ओपीडी व्यवस्था सुधारने का काम करेगी। ओपीडी के दौरान निरीक्षण में जो भी चिकित्सक अनुपस्थित पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।
डीपी बर्मन
अपर कलेक्टर, सिंगरौली