AutoFEATUREDTechUncategorizedमध्यप्रदेश

Singrauli : अन्नदाताओं की बढ़ी हैं मुश्किलें, आसमान में छाये हैं बादल

 तेज चमक गरज के साथ फिर हुई बे मौसम बारिश, कहीं-कहीं गिरे ओले

पोल खोल सिंगरौली
रविवार की शाम 4 बजे फिर से तेज हवाओं के झोकों, चमक गरज के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे। हालांकि आज पानी के बरसने से ही दलहनी, तिलहनी के साथ-साथ रबी एवं सब्जी फसलों तथा महुआ, आम को नुकसान हुआ है।

दरअसल इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। तीन दिन बाद फिर से रविवार की दोपहर से ही आसमान में काले बादल मडऱाने लगे और देखते ही देखते पहले तेज हवाओं का झोका चला। तत्पश्चात चमक गरज के साथ पानी बरसने लगा। वहीं इस दौरान ओले भी गिरने लगे। हालांकि ओले ज्यादा वजनी के नहीं थे। लेकिन बेमौसम बारिश से अधिकांश गांव पानी से तर-बतर हो गये। जिला मुख्यालय बैढऩ के आस-पास भी बारिश हुई, लेकिन ग्रामीण अंचलों में मूसलाधार बारिश होने लगी। चितरंगी समेत खम्हरिया व आस-पास के गांवों में करीब एक घण्टे से अधिक बारिश हुई।

जिसके कारण खेत, खलिहानों में रखी दलहनी, तिलहनी, रबी फसलों के सडऩे का भी खतरा मडऱाने लगा है। बताया जा रहा है कि बारिश इस तरह हुई है कि लोगबाग चिंतित हो गये। सबसे ज्यादा फसलों को लेकर अन्नदाता विचलित दिखे। उनके चेहरे पर साफ तौर पर चिंता दिख रही थी। फिलहाल जिले में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि होने से अन्नदाता काफी चिंतित नजर आने लगे हैं। यदि मौसम का यही हाल रहा तो इस वर्ष अन्नदाताओं के सपनों पर पानी फिर सकता है।

खलिहानों में सडऩे लगीं फसलें,अन्नदाता चिंतित
बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के ताण्डव से अन्नदाता बेहद चिंतित नजर आने लगे हैं। आलम यह है कि अभी गेंहू सहित कई फसलों की कटाई नहीं हो पायी है। जबकि दलहनी फसल चना, अरहर, सरसो, जौ की फसलें कटकर खलिहानों में पहुंच गयी हैं। मौसम के बेरूखी एवं सूर्य देवता के लुकाछिपी के कारण तेज धूप न होने से फसलें सूख नहीं रहीं हैं। ऊपर से बेमौसम बारिश ने खलिहानों में रखी फसलों को सड़ा दे रहा है। अन्नदाताओं का कहना है कि बेमौसम बारिश की मार एक नहीं सभी फसलों को नुकसानी झेलनी पड़ रही हैं। सब्जी फसलें इस वर्ष भी चौपट हो जा रही हैं।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button