भोपाल पहुंचा पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक

राजधानी के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी एक अप्रैल को हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन का रैक रविवार शाम को भोपाल पहुंच गया है। इस ट्रेन की उद्घाटन सेवा शनिवार से शुरू होगी। बता दें कि भोपाल ही नहीं, बल्कि मप्र के यात्रियों के लिए यह बहु प्रतिक्षित ट्रेन है। सबसे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक भोपाल को मिलना था।
जिसे नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाया गया था। यह सुबह 10 बजे रानी कमलापति स्टेशन से चलेगी और आगरा से वापस लौट जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले हैं। हालांकि इस कार्यक्रम में बदलाव भी हो सकता है। ट्रेन की नियमित सेवा सोमवार से शुरू होगी। पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों ने इसके लिए जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है।
रेलवे बोर्ड पहले ही उक्त् ट्रेन की प्रस्तावित समय सारणी जारी कर चुका है। यह ट्रेन दो अप्रैल से रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.55 बजे चलकर दोपहर 1.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी औ वहां से दाेपहर में 2.45 बजे चलकर रात में 10.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। बीच में केवल आगरा स्टेशन पर पांच मिनट का ठहराव लेगी। यह 708 किलोमीटर का सफर 7.45 घंटे में पूरा करेगी। अभी शताब्दी एक्सप्रेस इस दूरी को तय करने में समय लेती है। यह ट्रेन शताब्दी से भी तेज गति से चलेगी। चलने के पूर्व अलग-अलग चरणों में ट्रायल होगा। डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने रैक मिलने के बाद अधिकारियों के साथ उनका निरीक्षण किया और आगे की कार्ययोजना पर काम शुरू कर दिया है।