Singrauli : हिंडालको महान में 15 दिवसीय अंतर विभागीय बैडमिंटन टूर्नामेंट की हुई शुरुआत

पोल खोल सिंगरौली
हिंडालको महान में उत्पादन के साथ साथ महान कर्मियों के बीच खुशनुमा वातावरण बनाये रखने के लिये सामाजिक ,सांस्कृतिक व खेलो का आयोजन होते रहता है,चाहे क्रिकेट फीवर हो या कबड्डी लीग य तो बैडमिंटन ,सभी सैकड़ों खेल प्रेमी खेलो के आयोजन में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं। नवरात्रि के समापन के साथ ही अन्तर विभागीय बैडमिंटन लीग की शुरुआत हो चुकी है।
जिसका उदघाटन कार्पोरेट मानव संसाधन प्रमुख समिक बासु ने किया,उदघाटन के मौके पर कंपनी प्रमुख एस. सेन्थिलनाथ ,स्मेल्टर हेड एस. शशि कुमार,पावर प्लांट हेड चंद्र शेखर सिंह ,मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी व बैडमिंटन कमेटी के अध्यक्ष प्रसून बोस उपस्थित रहे। हम फिट तो इंडिया फिट के मुहीम के तहत हिंडालको महान टाउनशिप के बैडमिंटन कोर्ट में पहला मैच खेला गया, इस बैडमिंटन लीग में कर्मियों अधिकारियों के अलावा बच्चे व महिलाये भी इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं,पंद्रह दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के लिये विशेष आधुनिक बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया गया है,जिसके निर्माण में दिन रात कार्य किया गया है, विगत दो माह से स्मेल्टर हेड एस.शशि कुमार के मार्गदर्शन व नेतृत्व में प्रसून बोस व उनकी टीम द्वारा अथक मेहनत के फलस्वरूप अत्याधुनिक कोर्ट का निर्माण करवाया,वही इस कोर्ट का नाम “स्मैशर्स”दिया गया है।इस बैडमिंटन टूर्नामेंट का नेतृत्व अभिषेक शर्मा द्वारा किया जा रहा है,इस सफल आयोजन में राजीव मिश्रा,निर्माण कुमार,रजनीश सिंह व विवेक तिवारी अहम भूमिका निभा रहे हैं।