कलेक्टर एवं जिपं सीईओ के साथ 65 दाताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

जिला स्तरीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित
पोल खोल सिंगरौली।
जिला मुख्यालय स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर के निर्देशन, रेडक्रॉस चेयरमैन एसडी सिंह के मार्गदर्शन एवं ब्लड सेंटर मेडिकल डायरेक्टर डॉ.आरडी द्विवेदी के उपस्थिति में जिला प्रशासन, नगर पालिक निगम, जिला पंचायत, सामाजिक न्याय विभाग एवं रेडक्रॉस ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर नगर पालिक निगम बैढऩ के सभागार में आयोजित किया गया।
शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर अरुण कुमार परमार, जिपं सीईओ जीएस नागेश, देवेश पांडेय ननि अध्यक्ष, ननि कमिश्नर पवन सिंह, नगर निगम उपायुक्त आरपी बैस इत्यादि लोगों के द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस अध्यक्ष एवं कलेक्टर अरुण कुमार परमार, जिपं सीईओ जीएस नागेश सपत्नीक, अनुराग मोदी सपत्नीक, व जिला पंचायत के सेवकों सहित 65 दाताओं के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। रक्तदान करना अपने आप में एक पुनीत कार्य है। हर सक्षम व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे बढ़कर आना चाहिए।
रक्त ऐसी चीज है, जिसका कोई विकल्प अभी तक विज्ञान तैयार नहीं कर सका है। ऐसे में इसका इंतजाम दान के द्वारा ही हो सकता है। इसका सीधा व सरल माध्यम रक्तदान है। उससे हम दूसरे का जीवन बचा सकते हैं। रक्तदान ही है महादान, दूसरों का जीवन बचाने में सुख मिलता है। रक्त की जरूरत कब किस इंसान को पड़ जाए, कहा नहीं जा सकता। क्या पता आपके खून की कुछ बूंदे किसी जरूरतमंद की सांसों को थमने से रोक दें। प्रचार-प्रसार के बावजूद आज भी बहुत से लोगों के दिलो दिमाग में रक्तदान को लेकर कुछ गलत धारणाएं विद्यमान हैं। यही वजह है कि बहुत प्रयास के बावजूद बमुश्किल कम रक्त उपलब्ध हो पाता है। इस शिविर में रेडक्रॉस उपाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह, चेयरमैन एसडी सिंह, डॉ. आरडी द्विवेदी, मेडिकल डायरेक्टर ब्लड सेन्टर, प्रबंध समिति सदस्य संजय प्रताप सिंह, जीपी सिंह, ओपीएन सिन्हा, डॉ.आरडी पांडेय, जितेंद्र सिंह एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे। रेड ब्लड सेंटर के सेवायुक्त हरिशंकर गुप्ता टेक्निकल सुपरवाइजर, सुनीता शाह टेक्नीशियन, शिवानी सिंह स्टाफ नर्स, सूरज कुमार सेन टेक्नीशियन तथा रामकली रजक अटेंडेंट एवं डीडीआरसी तथा ओएसएच के सेवायुक्त मुकुल किशोर, अर्पिता सिंह, शिरीन, रोशनी तिवारी एवं प्रतिमा वर्मा द्वारा सहयोग कर इस शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया गया।