AutoFEATUREDTechUncategorizedक्राइममध्यप्रदेश

घटना घटित कर फरार आरोपियों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक सख्त

पोल खोल सिंगरौली।

मो. यूसुफ कुरैशी, भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली द्वारा लंबित अपराधो की समीक्षा कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु की गई ईनाम की घोषणा

विवरण केस नंबंर- 1 थाना जियावन जिला सिंगरौली (म0प्र0) के अपराध क्रमांक-61/23 धारा 363 भादवि के प्रकरण में अज्ञात आरोपी के द्वारा अपहृता को बहला फुसलाकर ले गया है। प्रकरण में अपहृता एवं आरोपी के संबंध में जो कोई व्यक्ति सूचना देगा या दस्तयाब करायेगा या मदद करेगा जिसके फलस्वरूप दस्तयाब एवं आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके। संबंधित व्यक्ति को पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली द्वारा अपहृता एवं आरोपी के संबंध में सटीक सूचना देने वाले को 10000/- (दस हजार रूपये) नगद पुरूस्कार की घोषणा की गई।

विवरण केस नंबंर- 2 दिनांक 10.01.2023 को फरियादी राजू कुमार बसोर पिता रामसेवक बसोर साकिन नौढिया सोलंग मोड थाना मोरवा ने रिपोर्ट किया की दिनांक 09.01.2023 को ग्राम गोदवाली रिस्तेदारी में गया था, जहां से अपनी मोटर सायकल से वापस घर आ रहा था, जैसे ही करीब 1.30 बजे दिन में ग्राम नौढिया पटपरवा टोला हाइवे के निर्माणाधीन पुल के आगे आया तभी गोरवी से बरगवां तरफ जा रहा अज्ञात टेलर का चालक काफी तेेेेेेेेेेज रफतार से आया और गढ्ढा बचाने के लिये कट मारा जिससे टेलर में लदा कोयला का बोल्डर गिरा जो मेरे दाहिना हाथ के पखौरा मे लगा जिससे मै मोटर सायकल सहित गिर गया। रिपोर्ट पर अज्ञात टेलर चालक एवं बाहन के विरूद्व अप0क्र0 16/23 धारा 279,337 भादवि. पजीबद्व किया जाकर विवेचना की जा रही है, किन्तु हर संभव प्रयास के बाद अज्ञात चालक एवं वाहन पतासाजी नहीं हो पा रही है। ंअतः प्रकरण मे अज्ञात चालक एवं वाहन के संबंध में जो कोई माकूल सूचना देगा या पतासाजी करायेगा या मदद करेगा जिसके फलस्वरूप पता किया जा सके। संबंधित व्यक्ति को पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली (म0प्र0) द्वारा उपरोक्त के संबंध में सटीक सूचना देने वाले को 5000/- (पांच हजार रूपये) नगद पुरूस्कार की घोषणा की गई।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button