अनुभाग स्तर पर गंभीरता के साथ शिकायतों को सुनें: एसपी

पुलिस अधीक्षक ने शुरू किया जनसुनवाई,45 आवेदकों ने एसपी से की फरियाद
पोल खोल सिंगरौली।
अनुभाग स्तर पर जनसुनवाई में आने वाला कोई भी व्यक्ति निराश होकर न लौटे। शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लें। यह निर्देश पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी ने आज मंगलवार को सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को दिया है।
आज मंगलवार को एसपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जहां ०विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए करीब 45 आवेदकों की शिकायतों को जनसुनवाई के माध्यम से गंभीरतापूर्वक सुना गया। पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई में प्राप्त विभिन्न शिकायतों को सुनकर संबंधित थाना प्रभारियों से भी प्रकरणों के बारे में एवं की गई कार्रवाई की जानकारी ली।
साथ ही नई शिकायतों पर शीघ्र विधिसम्मत कार्रवाई कर निराकरण करने एवं की गई कार्रवाई से अवगत कराने के संबंध में निर्देश दिए। जनसुनवाई में एएसपी शिवकुमार वर्मा भी मौजूद रहें। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अनुभाग स्तर पर भी जनसुनवाई में आने वाला कोई भी आवेदक निराश होकर नहीं लौटे, इसके लिए राजपत्रित अधिकारियों को अनुभाग स्तर पर गंभीरता पूर्वक शिकायत सुना जाकर एवं शिकायत को मौके पर सत्यापन कर निराकरण करें तथा शिकायत अन्य विभाग की होने की स्थिति में संबंधित विभाग के अधिकारी से समन्वय स्थापित कर उनका शीघ्र निराकरण कराये जाने के लिए पाबंद किया गया।