AutoFEATUREDTechUncategorizedमध्यप्रदेश

कलेक्टर की अध्यक्षता में ग्रीष्म ऋतु को मद्देनजर रखते हुये पेयजल की समीक्षा बैठक आयोजित

 

नल जल योजनाओ को रखे चालू पेयजल उपलंब्धता की उपखण्ड अधिकारी करे निगरानीः-अरूण परमार

पोल खोल सिंगरौली।

गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार के अध्यक्षता में जिले में पेयजल की समीक्षा बैठक विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री परमार के द्वारा जिले में संचालित नल जल योजनाओ सहित बिगड़े हैन्डपंम्पो को तत्काल सुधार कराने के साथ साथ पेयजल समस्या के निदान हेतु कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने अपने उपखण्डो में पयेजल उपलंब्धता की बारीकी से निगरानी रखे जिन स्थानो पर पेयजल की समस्या हो रही वहा पर वाटर टैंकरो के माध्यम से पेयजल उपलंब्ध कराना सुनिश्चित करे। इसके लिए उपखण्ड में कार्यरत लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग के अधिकारियो को अपने स्तर से निर्देशित करे।


कलेक्टर ने जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने अपने जनपदो के पंचायतो में कार्यरत सचिवो एवं रोजगार सहायको से समन्यव बना कर ऐसे स्थानो को चिन्हित करे जहा पर पेयजल की समस्या हो रही है। ताकि उन स्थलो पर टैंकरो के माध्यम से पेयजल उपलंब्ध कराया जा सके। उन्होने कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देश दिये कि नल जल योजना चालू रखे साथ ही जहा पर हैन्डपंम्प बिगड़े हुये तत्काल उनका सुधार कराये। उन्होने वृहद पेयजल योजना अंतर्गत चल रहे तीनो ईकाइयो के निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि गर्मी के मौसम में तीव्र गति के साथ निर्माण पाईप लाईन डालने के कार्य सहित ओवर हैड टैंको के निर्माण कार्य सहित योजना से संबंधित अन्य दूसरे कार्यो को समय पर पूर्ण कराये ताकि वर्षा के पूर्व अधिकाश कार्यो को पूर्ण किया जा सके।

कलेक्टर ने निर्देश दिये कि राजस्व अधिकारी अपने अपने क्षेत्रो में समय समय पर बैठक आयोजित कर पेयजल से संबंधित समस्याओ को त्वारित निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे ताकि जिले में कही भी पेयजल की समस्या न होने पाये। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के द्वारा उपस्थित अधिकारियो को पेयजल आपूर्ति के संबंध में आवश्य निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान उपखण्ड अधिकारी ऋषि पवार, बिकास सिंह, बी.पी पाण्डेय, असवन राम चिरावन,कार्यपालन यंत्री पीएचई अनिल बड़करे, महाप्रबंधक जल निगम सतीश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button