कोयला लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा’ चालक गंभीर रूप से हुआ घायल

पोल खोल सिंगरौली।
जिले के माडा थाना क्षेत्र के बंधौरा चौकी अंतर्गत अमिलिया घाटी पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। जब एक कोयला लोड ट्रक ढलान उतरते समय अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया जिसके केबिन में चालक दब गया ।जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार एक कोयला लोड ट्रक गजरा बहरा से बंधौरा की ओर आ रहा था।
जहां अमिलिया घाटी के पास पहुंचते ही अमिलिया घाटी की ढाल उतरते समय चालक का नियंत्रण बिगड़ गया जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया जहां वाहन पलटने से केबिन के अंदर दब गया। जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं ।
वही जब स्थानीय लोगों ने देखा तो आनन-फानन में एंबुलेंस को सूचना दी पुलिस ने पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से चालक को जिला चिकित्सालय ले जाकर भर्ती करा दिया है जहां उसका उपचार शुरू कर दिया गया है वहीं चिकित्सकों का कहना है कि चालक को गंभीर चोट आई है चालक का इलाज शुरू कर दिया गया है ।