AutoFEATUREDTechUncategorizedक्राइमखेलमध्यप्रदेश

117 लीटर शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

पोल खोल सिंगरौली।

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने 117 लीटर अवैध शराब के साथ दो तस्करों धर दबोचते हुए आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज 19 अपै्रल बुधवार को पुलिस ने मुखबिरों के जरिये सूचना मिली की दो अलग-अलग स्थानों में ग्राम कचनी एवं पचौर में भारी मात्रा में अवैध शराब रखकर बिक्री किया जा रहा है। उक्त सूचना पर कोतवाली टीआई अरूण कुमार पाण्डेय ने पुलिस की दो अलग-अलग टीमें गठित कर दोनों स्थानों पर रेड कार्रवाई करायी गयी।

जहां पुलिस टीम ने ग्राम कचनी से आरोपी लालजी कुशवाहा पिता रामलखन कुशवाहा उम्र 27 वर्ष निवासी कचनी के कब्जे से 62 लीटर अवैध हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब एवं ग्राम पचौर से आरोपी अजय कुमार केवट पिता बबई केवट उम्र 28 वर्ष निवासी पचौर के कब्जे से 55 लीटर कुल 117 लीटर अवैध हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब जप्त करते हुए दोनों आरोपियों को उनके विरूद्ध भादवि की धारा 34 (2)2 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई निरीक्षक अरुण पाण्डेय के अलावा उनि उदयचंद करिहार, सउनि पप्पू सिंह, सजीत सिंह, अरविन्द द्विवेदी, आर.महेश पटेल एवं शिवम सिंह की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button