धू-धूकर जल रहा सरई पूर्व जमगड़ी का जंगल
वन मण्डल सिंगरौली का मामला, दोपहर के समय भड़की आग, शाम तक बेखबर था वन अमला
पोल खोल सिंगरौली।
गर्मी शुरू होते ही वन व जंगल में आग लगने का प्रकोप शुरू हो गया है। वन परिक्षेत्र सरई पूर्व के जमगड़ी जंगल बुधवार की दोपहर से धू-धूकर जल रहा है। आग कैसे लगी कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। वहीं शाम तक वन अमला अंजान था।
जानकारी के मुताबिक वन मण्डल सिंगरौली के सरई पूर्व क्षेत्रांतर्गत जमगड़ी जंगल में बुधवार की दोपहर के समय आग की लपटें दिखाई देने लगीं और जब अमिलिया घाटी के सड़क मार्ग से लोग गुजरने लगे तो आग के धुआं व लपटों को देख इसकी जानकारी वन अमल े को दी गयी। बताया जा रहा है कि आग हवाओं के झोकों के साथ-साथ धीरे-धीरे बढऩे लगी और शाम 4 बजे तक आग काफी दूरी तक फैल बेकाबू होने लगी। देर शाम तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। जंगल धू-धूकर धधक रहा था। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, लेकिन चर्चा है कि महुआ बिनने वाले ग्रामीणों ने खरपतवार नष्ट करने के लिए आग लगाया था। जहां आग ने जंगल को अपने चपेट में ले ली और इस आगजनी घटना ने छोटे-छोटे पौधों के नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है।