सिंगरौली ब्राम्हण समाज की बैठक सम्पन्न:

चितरवई खुर्द में धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव
पोल खोल सिंगरौली।
नवजीवन बिहार के सेक्टर 3 में भगवान परशुराम के जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर बुधवार को बैठक सम्पन्न हुई। मीटिंग में 11 सदस्यों की बनी कोर कमेटी ने परशुराम जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की तथा जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर भी उपस्थित विप्रजनों ने अपने अपने सुझाव दिए। बतादे कि भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर 22अप्रैल को सिंगरौली ब्राम्हण समाज द्वारा चितरवई खुर्द बरमबाबा के प्रांगण में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर बुधवार को कमेटी द्वारा दो अलग अलग जगहों पर बैठके की गई, बैठक में सभी बिप्र बंधुओं से यह अपील की गई हैं कि शहर से लेकर गाँव तक के ज्यादा से ज्यादा तादात में समाज के लोग उपस्थित होकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनायें।
समाज को दिग्भ्रमित कर रहे तथाकथित लोग
कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए उमेश उपाध्याय ने बताया कि 22 अप्रैल को परशुराम जन्मोत्सव पर चिरवई खुर्द में विशाल शोभायात्रा निकालने व सभा की तैयारियों को लेकर सिंगरौली के ब्राम्हण समाज द्वारा कई अलग अलग जगहों पर बैठके आयोजित की जा रही हैं। जिसमें उपस्थित बुद्धजीवियों द्वारा अपने विचार को रखते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं। उक्त बैठक में उपस्थित सुधीर पाण्डेय ने अपनी बातों को विस्तार से रखते हुये कहा कि आज हम सब मिलकर यह संकल्प ले की मौका परस्त लोगों तथा पूंजीपति ताकतों के हाथों किसी भी सूरत में समाज को गिरवी नही होने देंगे। और समय आने पर ऐसे लोगों का मुहतोड़ जबाब दिया जायेगा।
पार्टी नेताओं की गुलामी करने वाले समाज के ठेकेदारों से रहे सावधान:-राजेन्द्र दुबे
बैठक में उपस्थित राजेन्द्र दुबे ने कहा कि चंद रुपयों के खातिर अपने जमीर को बेचकर पार्टी के नेताओं की गुलामी करने वाले समाज के ठेकेदारों की बातों पर सिंगरौली के ब्राम्हण समाज को ध्यान देने की जरूरत नहीं है। एक योद्धा के रूप में काम करने वाले हमारे युवा साथी जोर शोर से भगवान परशुराम की तैयारी में जुटे। श्री दुबे ने कहा कि जो लोग नेताओं, ठेकेदारों से रुपये खाकर समाज को राजनीतिक रूप देना चाह रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि समाज उनके कहे अनुसार चले तो मैं भी बता देना चाहता हूँ कि कोई किसी का गुलाम नही है। समाज के सभी लोगों से मेरा विनम्र आग्रह है कि सृंगी ऋषि के तपोस्थली सिंगरौली के सरजमीं पे चितरवई खुर्द में 22 अप्रैल को इकट्ठा होकर अपनी ताकत को दिखाएं।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में सुधीर पाण्डेय, अरबिन्द दुबे, राजेन्द्र दुबे, उमेश उपाध्याय, दिनेश पाण्डेय, राजीव दुबे, डीएन पाण्डेय, इंद्रेश तिवारी, संतोष दुबे, मनोज पाण्डेय, दयानिधि दुबे, अरुण पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, राधेश्याम मिश्रा, अवधेश मिश्रा, सचिन्द्र दुबे, शिव बहादुर राम पाण्डेय, विजय पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, जितेंद्र तिवारी, रामनरेश पाण्डेय, बीएन मिश्रा, जय शंकर पाण्डेय, अवनीश पाण्डेय, प्रवेश तिवारी, रमेश पाण्डेय, मुकेश मिश्रा, मुन्ना राम तिवारी, वीरेंद्र पाण्डेय, राजेंद्र उपाध्याय, सहित समाज के सैकडों गणमान्य लोग इस अवसर पर मौजूद रहे।