काम्बिंग गस्त के दौरान बरगवां पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही

एक जिला बदर सहित दो आगजनी के आरोपी गिरफ्तार, 02 स्थाई वारंट एवं 08 गिरफ्तारी वारंट भी तामील
पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की
पोल खोल सिंगरौली।
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली यूसुफ कुरैशी के कुशल मार्गदर्शन एवं शिव कुमार वर्मा अति पुलिस अधीक्षक एवं राजीव पाठक एस.डी.ओ.पी. सिंगरौली के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी आर.पी. सिंह के नेतृत्व में बीती रात काम्बिंग गस्त में जिला बदर का आरोपी धराया, वही आगजनी के मामले में दो अन्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े है। इसके अलावा पुलिस ने गिरफ्तारी एवं स्थाई वारंटियों को भी धर दबोचा है। पुलिस की इस कार्रवाई से संतुष्ट दिखे पुलिस अधीक्षक ने जिला बदर के आरोपी को पकड़ने वाली टीम को 5000 नगद पुरस्कार देने का फैसला किया है।
जानकारी अनुसार देर रात कॉम्बिन गश्त के दौरान एक जिला बदरी आरोपी दिनेश उर्फ पप्पू गुप्ता पिता रामलाल गुप्ता उम्र 45 वर्ष साकिन बडोखर थाना बरगवॉ जो कि थाना क्षेत्र का आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध चोरी, लूट, मारपीट, उद्यापन इत्यादि के विभिन्न धाराओं में करीब 06 अपराध पंजीबद्ध है। उक्त आरोपी का जिला बदर तैयार कर विगत वर्ष 2022 मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के माध्यम से जिला दण्डाधिकारी महोदय सिंगरौली के न्यायालय में पेश किया गया था जो दण्डाधिकारी महोदय के आदेशानुसार दिनांक 02.05.2022 से सम्पूर्ण जिला सिंगरौली तथा सीमावर्ती जिलो सीधी, रीवा आदि की सीमाओं से एक वर्ष की कालावधि के लिए निष्काशन आदेश पारित किया गया था, जो विगत दिवस मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि उक्त जिला बदरी आरोपी लुक छिप कर अपने घर में रह रहा है जिस पर से काम्बिंग गस्त के दौरान रेड कर आज भोर मे उक्त आरोपी को हिरासत में लिया जाकर थाना में विधिवत पूछताछ की गई, बाद पूछताछ आज दिनांक 20.04. 2023 को म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 एवं 188 भा.द.वि. के तहत गिरफ्तार किया जाकर अपराध क. 310 / 2023 कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
आरोपी को पेश न्यायालय किया जाता है। वहीं अन्य प्रकरण में बीते माह दिनांक 17.03.2023 को कोलयार्ड गोदवाली मे ट्रेलर क. यू.पी. 64 ए.टी. 4186 से दुर्घटना ग्रस्त होकर पीड़ित जितेन्द्र तिवारी की मृत्यु हो गई थी, जिस पर से मृतक के रिस्तेदार एवं ग्रामीणों द्वारा मुआवजा की मॉ को लेकर हंगामा करते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित की गई थी, तथा हंगामा के दौरान महावीर कोलयार्ड में स्थित झोपडी को जला दिया गया था । उक्त घटना पर आरोपी ट्रेलर चालक के विरूद्ध अपराध क. 216 / 2023 धारा 279,304ए भा.द.वि. का कामय कर विवेचना पूर्ण कर आरोप पत्र तैयार कर न्यायालय पेश किया गया तथा आगजनी की घटना परे से अपराध क. 217 / 2023 धारा 436, 455, 294, 323, 427, 506, 34 भा.द.वि. मे 06 नफर नामजद तथा अन्य के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया। इसमे से नामजद आरोपी को काम्बिंग गस्त के दौरान दो नफर आरोपी श्रवण कुमार तिवारी पिता गोकरण प्रसाद तिवारी उम्र 52 वर्ष साकिन गोदवाली, नन्दनी उर्फ अजय तिवारी पिता गोकुल तिवारी उम्र 27 वर्ष साकिन गोदवाली थाना बरगवों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। अन्य आरोपियों की तलास जारी है।
इसके अलावा थाना का निगरानी बदमाश एवं पूर्व जिला बदरी आरोपी छोटेलाल साकेत पिता विश्वनाथ साकेत उम्र 36 वर्ष जिसके विरूद्ध थाना मे चोरी, लूट, उद्यापन, डकैती की तैयारी, मारपीट इत्यादि विभिन्न धाराओ मे करीब 15 अपराध पंजीबद्ध है तथा थाना क्षेत्र का सक्रिय निगरानी बदमाश है, जो चेकिंग के दौरान घर पर नही मिलता है। उसके विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा जारी किये गये तीन गिरफ्तारी वारंट लंबित थे जिसकी काफी समय से तलास थी काम्बिंग गस्त के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी, लूट एवं उद्यापन मे तीनो गिरफ्तारी वारंट तामील किये गये। इसी तरह काम्बिंग गस्त के दौरान थाना क्षेत्र में दो स्थाई वारंटो तथा आठ गिरफ्तारी वारंटों तामीली पुलिस टीम द्वारा की गई।
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्रवाई में स.उ.नि. अनिल मिश्रा, स.उ.नि. संजीत सिंह, स.उ.नि. एल.एन. द्विवेदी, स.उ.नि. कृष्णेन्द्र सिंह, स.उ.नि. अनुज सिंह, प्र.आर. 214 दीपनारायण केवट, प्र.आर. 429 पंकज चतुर्वेदी, प्र. आर. 53 अनूप मिश्रा, आर. 632 प्रतीक कुमार, आर. सरोज कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।