एनसीएल दूधिचुआ ट्रेलर की चपेट में आने से चालक की हुई मौके पर मौत

पोल खोल सिंगरौली।
एक बार फिर दूधिचुआ अपने नए कारनामों को लेकर आया सुर्ख़ियों
जिस कारण वस गंवाना पड़ा चालक को अपनी जान आपको बताते चलें कि एनसीएल की दो परियोजना में जयंत और दूधिचुआ मैं दिन सोमवार दिनांक 17/ 4/ 2023 दो लोगों को अपनी जान से हाथ धोना बड़ा आपको बताते चलें कि जयंत में 3:00 से 4:00 के बीच दोपहर का समय था एक संविदा कर्मी पोल पर पेंट का काम कर रहा था तभी करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो जाती है और ठीक उसी दिन रात्रि 9:00 से 10:00 के बीच दूधिचुआ परियोजना में एक ट्रक चालक की ट्रक के चपेट आने से घटनास्थल पर मौत हो गई
वही जयंत का मामला तूल पकड़ा कंपनसेशन मिला।
बगल की परियोजना दूधिचुआ में मामले की लीपापोती कर मामले को दबा दिया गया बताया जा रहा है कि मृतक दिनेश छोटेलाल पुत्र स्व0 बलदेव ग्राम सवारी थाना मझौली जिला सीधी जो एनसीएल दूधिचुआ परियोजना में पार्किंग यार्ड में कोयला लोड कराने के लिए गाड़ी खड़ी किए थे मृतक दिनेश जो गाड़ी के पास खड़ा था और दूसरा ड्राइवर उसी गाड़ी को बिना देखे लापरवाही उसे आगे बढ़ा दिया जिस से धक्का लग जाने के कारण गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही रात में उसकी मृत्यु हो गई सूचना पर थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा शव को एनटीपीसी अस्पताल मरचुरी में रखवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार दूधिचुआ प्रबंधन इस पर मौन धारण है।