NCL की सरकारी जमीन पर बेखौफ अवैध रूप से धधक रहे लाल ईट के भट्टे
आखिरकार किसका संरक्षण प्राप्त ?
मनीष तिवारी
पोल खोल सिंगरौली।
जिले के महज 2 किलोमीटर की दूरी में जयंत चौकी क्षेत्र बनौली नेहरू हॉस्पिटल मेन रोड बैढन मार्ग के थोड़ा आगे एनसीएल की जमीन पर बड़ी मात्रा में लाल ईंट भट्टों का कारोबार खुलेआम होता दिखाई दे रहा है लेकिन इन ईट भट्टो के संचालकों की जानकारी जिला प्रशासन और एनसीएल सिक्योरिटी मैं नहीं होना एक बड़ा सवाल है। या भट्टी ना केवल पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं बल्कि इससे मिट्टी का अवैध उत्खनन भी हो रहा है जहां ईट के भट्टे हैं वहां आसपास रहने वाले लोग धुआ निकलने के कारण काफी परेशान होते हैं महज 200 मीटर की दूरी में नेहरू शताब्दी हॉस्पिटल जयंत भी है।
इधर जिम्मेदार इस तरफ कोई ध्यान नहीं देते और लगातार इन लाल ईंट के भट्टों की संख्या बढ़ती जा रही है जेसीबी मशीनों से इस कदर खुदाई कर दी गई है कि जगह जगह गहरी मिट्टी के गड्ढे साफ दिखाई दे रही है भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 के तहत अवैध रूप से ईट भट्टे लगाना गंभीर अपराध है ईट भटृटो कारोबार से शासन को लाखों रुपए की रायलटी का चुना तो लगा रहे हैं। और वातावरण प्रदूषित होने की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है इस अवैध ईंट भट्टे के कारोबार से जंगल जमीन जल का अस्तित्व भी खतरे में पड़ गया इसके बावजूद भी एनसीएल सिक्योरिटी और जिला प्रशासन चुप्पी बांध कर बैठे हुए हैं आखिरकार किसका संरक्षण प्राप्त है?