कुएं में तैरता मिला प्रेमी युगल का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

पोल खोल सिंगरौली।
सिंगरौली वार्ड क्र 41 गनियारी वैढ़न स्थित इंदिरा वार्ड 41 कोतवाली बैढ़न से चंद कदमों की दुरी में एक हृदय विदारक घटना युवक एवं युवती की कुंए में लाश मिलने से शहर में सनसनी फैल गई। जिसे एसडीईआर एफ के जवानों ने मृत अवस्था में कुएं से बाहर निकाला जिसमें दोनों के हाथ बंधे हुए थे।
कोतवाली वैढ़न को जैसे ही जानकारी मिली वार्ड 41 इंदिरा वार्ड में कुएं में तैरती हुई लाश दिखी जिसे गंभीरता से लेते हुए कोतवाली अरुण पाण्डेय जी मौकाऐ वारदात घटना स्थल पर पहुँचे स्थिति गंभीर होते देख एसडीईआरएफ सिंगरौली को त्वरित सूचना दी। तत्काल मौकाए वारदात पर टीम पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृत युवक एवं युवती को बाहर निकाला जो मृत अवस्था में लाश को नगर निगम और एस डी ई आर एफ की टीम के द्वारा मृत अवस्था में वाहर निकाला गया।
मृत अवस्था मे शव को बाहर निकाला गया दो-तीन दिन पहले की बताई जा रही है घटना जिनकी पहचान युवक शंकर जायसवाल उम्र 23 वर्ष पिता ननई जायसवाल युवती पायल केवट 16 वर्ष पिता संजय केवट वलियरी के रूप में कि गई पहचान युवक गन्ना मंशीन का ठेला वस स्टैण्ड समीप लगाया करता था। युवती नाबालिक थी और युवक बालिक था। काफी मशक्कत के बाद शवों को वाहर निकाला गया जिनका पंचनामा कर पी एम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया!
इनकी रही उपस्थिति कोतवाली वैढन के टी आई अरुण पाण्डेय जिला आपदा प्रबंधन एसडी ई आरएफ की टीम से दलवीर प्रसाद विश्वकर्मा, कुंवारे लाल वर्मा, राजकुमार पनिका, उदित नारायण सिंह, संजय सिंह, आनन्द कुमार सिंह, लाल प्रताप सिंह के मार्ग दर्शन एवं रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला। उक्त स्थल में सैकड़ो की संख्या में लोग रहे शामिल वही वार्ड 41 पार्षद पति गौरी अर्जुन गुप्ता ने भी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अच्छा सहयोग दिया।
परिजनों का रोरोकर बुरा हाल प्रेम प्रसंग का वताया जा रहा है।