बाइक सवार ट्रक से टकराए,एक की मौत एक घायल

पोल खोल सिंगरौली
श्रवण कुमार
बभनी।अम्बिकापुर-बभनी मार्ग पर करीब चार बजे के लगभग सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के सामाने बाइक सवार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई।जिसमें एक की मौत हो गई।एक गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायल को बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया।जहां घायल की स्थिति नाजूक बनी हुई थी।
थाना क्षेत्र के अम्बिकापुर-बभनी मार्ग पर शनिवार को चार बजे के लगभग छत्तीसगढ़ की तरफ जा रही ट्रक से बभनी की तरफ आ रहे बाइक सवार टकरा गये।जिससे बाइक सवार एक की घटना स्थल पर मौत हो गई दुसरे की हालत गम्भीर बनी हुई है।पुलिस की पड़ताल के बाद मृतक की पहचान 22 वर्षीय अवधेश पुत्र शोभाराम निवासी करमघट्टी,वही दुसरे घायल की पहचान 15 वर्षीय बाबूलाल पुत्र नन्दलाल निवासी करमघट्टी गम्भीर रूप में की गई घायल बाबूलाल को उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।उपनिरीक्षक वीरबहादुर सिंह ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार दोनों अपनी बहन के घर मचबन्वा घुमने गये थे वापस आ रहे थे कि बाइक बभनी में ट्रक से टकरा गई।