AutoFEATUREDTechUncategorizedक्राइममध्यप्रदेश
पुुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध कोल खदान को कराया बंद

पोल खोल सिंगरौली।
सिंगरौली जिले की माड़ा थाना अन्तर्गत बधौरा चौकी क्षेत्र में स्थानीय कोल माफियाओं द्वारा अमिलिया घाटी में कोयले के लिए अवैध उत्खनन किये जाने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग एवं बंधौरा चौकी पुलिस की संयुक्त टीम द्बारा कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को कोयले की सुरंग को बंद कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बंधौरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत अमिलिया घाटी में अवैध सुरंग बनाकर कोल माफियाओ द्वारा चोरी छिपे कोयले की निकासी की जा रही थी, जिसमें बड़ी दुर्घटना होने की आशंका के साथ राजस्व छति होने का अनुमान था, मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस एवं वन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध कोयल की सुरंग को बंद करा दिया गया है।