भाजपा का बूथ विजय संकल्प अभियान रजमिलान में सम्पन्न

पोल खोल सिंगरौली।
रविवार को भाजपा पदाधिकारियों द्वारा बूथ विजय संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन सिंगरौली जिले के रजमिलान मंडल के शखऊआ शक्ति केंद्र पर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवसर विधायक सुभाष वर्मा रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र गोयल एवं पूर्व जिलाअध्यक्ष राजकुमार दूबे रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राम नरेश ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप धूप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों की वाणी से स्वागत वंदन और अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में वीरेंद्र गोयल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष ने अपने महत्वपूर्ण सम्बोधन में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न शासकीय योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इन योजनाओं में प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जल नल योजना, स्वक्षता अभियान के तहत घर घर कूड़ा कचड़ा संग्रह योजना, उज्ज्वला गैस योजना, जनधन योजना और लाडली बहना योजना सहित कई और योजनाएं शामिल रही।