बीना खदान मे कैम्पर के धक्के से सिक्योरिटी गार्ड घायल

फोटो परिचय -सोमवार शाम अटल अस्पताल मे गंभीर सिक्योरिटी गार्ड कों नेहरू लें जाते कर्मी
पोल खोल सोनभद्र।
बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत खदान मे सोमवार शाम सब स्टेशन के समीप कैम्पर के धक्के से एक 50 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रबंधन के मुताबिक उपेंद्र सब्जी लेकर अपने कैम्प जा रहा था की ड्रिल सेक्शन मे संविदा पर लगी कैम्पर के पीछे साइड से धक्का मार दिया।आनन फानन मे स्थानीय लोगों की मदद से घायल सिक्योरिटी गार्ड कों अटल अस्पताल मे प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। जहाँ स्थिति गंभीर देख नेहरू अस्पताल के लिए भर्ती कराया गया। प्रबंधन के मुताबिक एक नया ड्रगलाइन निर्माण मे लगी निजी कम्पनी मे सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत था। डॉक्टरों के मुताबिक सिक्योरिटी गार्ड के सर व कमर पर गंभीर चोट आयी है। प्रबंधन ने कैम्पर चालक कों हिरासत मे लेकर कानूनी कारवाई के साथ जाँच शुरू कर दी है।