सीबीएसई परीक्षा परिणाम में छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

पोल खोल सिंगरौली।
10 वीं एवं 12 वीं का एक साथ आया परिणाम,डीपीएस विन्ध्यनगर, निगाही, डीएवी अमलोरी, डी-पॉल विन्ध्यनगर,विवेकानंद विद्यालय शक्तिनगर के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन, नई दिल्ली द्वारा आज शुक्रवार 12 मई को घोषित किये गए कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं के परिणामों में छात्र-छात्राओं ने उम्दा प्रदर्शन दिखाते हुए परचम लहराया है। सीबीएसई पैटर्न के विद्यालयों में इस वर्ष कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इनके इस प्रदर्शन से विद्यालय प्रबंधकों में भी काफी खुशी देखी जा रही है।
इधर बता दें कि डीपीएस विन्ध्यनगर के विद्यार्थियों ने गत वर्षों की भाँति पुन: उत्कृष्ट प्रदर्शन दोहराते हुए समूचे जनपद में विद्यालय को गौरवान्वित किया। सत्र 2022-2023 में आयोजित परीक्षा में कक्षा12वीं में शामिल परीक्षार्थियों में से तेईस फीसदी विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये। वहीं तीस फीसदी विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये। विज्ञान संकाय में रवि जायसवाल एवं अक्षरा ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान अर्जित किया तथा तनवी अजय शाह ने 94 प्रतिशत एवं पिसुपति श्रीचरण 93.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। वाणिज्य संकाय में शताक्षी द्विवेदी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान अर्जित किया। वहीं हरिप्रिया पटेल ने 93.4 प्रतिशत तथा नीलिमा ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संकाय में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। दूसरी ओर कक्षा 10वीं के परिणामों के अंतर्गत परीक्षा में शामिल कुल अभ्यर्थियों में से बत्तीस फीसदी विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये। वहीं साढ़े सत्ताइस फीसदी विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये। कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में फेबा विल्सन ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान अर्जित किया तथा साक्षी अग्रवाल 97.6 प्रतिशत एवं समृद्धि तिवारी 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। वहीं डीपीएस विन्ध्यनगर में ही अध्ययनरत ज्ञानप्रकाश गुप्ता ज्ञानी छोटे पुत्र अनीश अग्रहरि ओम सीबीएसई 12जी एग्जाम कॉमर्स ग्रुप में 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जनार्दन पाण्डेय ने सभी विद्यार्थियों को इस सफलता पर बधाई व शुभकामनाएँ प्रेषित कीं तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं अभिभावकों को भी बधाई दी।
12 वीं की छात्रा आशु सिंह ने विद्यालय का नाम किया रोशन
12वीं की परीक्षा के परिणाम के साथ ही डीएवी विद्यालय अमलोरी की चर्चा चारों ओर होने लगी। नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड के अमलोरी परियोजना के आवासीय परिसर में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल का चर्चा में होने का मुख्य कारण विद्यालय की छात्रा आशु सिंह पिता जितेंद्र सिंह बने। बता दें कि डीएवी स्कूल अमलोरी की छात्रा आशु सिंह पिता जितेंद्र सिंह कक्षा 12वीं में कॉमर्स सब्जेक्ट से 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर मां बाप के नाम के साथ-साथ विद्यालय का नाम भी रोशन किया है। वहीं छात्रा के माता-पिता ने इसका पूरा श्रेय विद्यालय के शिक्षकों को देते हुए कहा कि विद्यालय के कुशल नेतृत्व में रहकर तथा विद्यालय में अच्छी शिक्षा के कारण ही हमारी बेटी ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हम सबका मान बढ़ाया है। वहीं विद्यालय के निर्देशक ने छात्रा आशु सिंह को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्रा आशु सिंह के पिता जितेंद्र सिंह ने बताया कि हम मूलत: सीधी जिले के अमरही गांव में रहते हैं। बेटी आशु सिंह बचपन से ही पढ़ाई में तेज थी तथा गांव में उचित सुविधा ना होने के कारण बच्ची अपने दादा दद्दा सिंह चौहान जो सिंगरौली जिले में पुलिस विभाग में कार्यरत थे उनके यहां रहकर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रही थी। दद्दा सिंह चौहान पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद से रिटायर हुए जिसके बाद बच्ची अपने फूफा संजय सिंह परिहार के पास रहकर पढ़ाई कर रही थी। बच्ची के फूफा भी पुलिस विभाग सिंगरौली में ही तैनात हैं। जितेंद्र सिंह ने सभी रिश्तेदारों का तथा शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि सभी व्यक्तियों के कुशल नेतृत्व में रहकर हमारी बच्ची ने विद्यालय के साथ हम सब का मान बढ़ाया। वहीं छात्रा की बुआ सुधा सिंह और फूफा संजय सिंह परिहार ने भी छात्रा आशु सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
डीपीएस निगाही की उदिता ने बायोलॉजी ग्रुप में मारी बाजी
डीपीएस निगाही कक्षा वीं के परीक्षा परिणाम में स्कूल टॉपर में बायोलॉजी में उदिता सेन 95.4, मैथमेटिक्स में आध्या सिंह 94.8, स्वास्तिका सिंह 94.2, प्राची 94.0,मयंक झा 91.8 प्रतिशत एवं कामर्स में आश्विन प्रताप सिंह 92.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है। वहीं अंग्रेजी में स्नेहा बीजू जॉन 99 अंक, अंश चित्रांश में 99 अंक, मैथ में मयंक झा 99 अंक, फिजिक्स मेंं स्वास्तिका सिंह 95, उदिता सेन 95, केमेस्ट्री में स्वास्तिका सिंह 95, उदिता सेन 95, प्राची 95, आध्या सिंह 55 अंक, हिन्दी में स्मृति तिवारी 88, बायोलाजी में उदिता सेन 95, इकानोमिक्स में शिवम सिंह 92, बी.एसटी आश्विन प्रताप सिंह 94, एकाउंटेंसी में आश्विन प्रताप सिंह 96, आईपी में आदित्य कुमार 86, पीई में उदिता सेन 97, अखिल द्विवेदी 97 एवं सीएस में मयंक चौबे ने 92 अंक हासिल किया है।
डी-पॉल विन्ध्यनगर के 10 वीं में आयुष व 12 वीं के सांइस गु्रप में अपर्णा रही अब्बल
इधर बता दें कि सीबीएसई बोर्ड के 10 वीं एवं 12 वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को आया है। इस परीक्षा परिणाम में डी-पॉल विद्यालय विन्ध्यनगर के छात्र-छात्राओं ने परचम लहराया है। जानकारी में बताया गया कि कक्षा 10 वीं के आयुष धर द्विवेदी 96.6 प्रतिशत, लक्ष्मी कुशवाहा 96 प्रतिशत, विवेक जी 96 प्रतिशत, वैभवी द्विवेदी 95.6 प्रतिशत, आयुष कुमार द्विवेदी 94, आबाद खान 93.8, रजनीश कुमार शाह 93.8, प्रांजल पाण्डेय 93.6, अमनदीप सिंह 93.2, दिव्यांश तिवारी 93 प्रतिशत, आरद्रा ए.नायर 92.8 प्रतिशत, एल्बा सारा सानू 92.8 प्रतिशत, अमन सिद्यीकी 92.6, ज्योत्सना सोनी 92.4, आंचल तिवारी 92.2, शुभम शाह 92.2, प्रियंका दुबे 92 प्रतिशत, गौरव कुमार शर्मा व स्तुति झा 91.8 प्रतिशत, आयुषी पाण्डेय 91.6, कनिष्का शुक्ला 91.4, अनुष्का जैन 90.8 एवं शिरीष कुमार पाण्डेय 90.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। वहीं कक्षा 12 वीं के साइंस गु्रप में अपर्णा सिंह बघेल 94.2 प्रतिशत, तृप्ती दीक्षित 92.8, वैष्णवी सिंह 91 प्रतिशत एवं कामर्स गु्रप में रजत निगम 95.8, अमर कुमार शाह 94.4, आदित्य ठाकुर 91.2 प्रतिशत एवं शैली शाह 90.8 प्रतिशत अंक अर्जित किया है।
विवेकानंद विद्यालय शक्तिनगर का 95.17 फीसदी रहा परिणाम
शक्तिनगर 12 मई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली के 12 वीं कक्षा के घोषित परीक्षा परिणाम में विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनटीपीसी शक्तिनगर के कुल 149 छात्रों में से परीक्षा में 4 अनुपस्थित रहे। कुल 138 परीक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हैं। जबकि 7 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे। उक्त विद्यालय का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.17 फीसदी रहा। सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनटीपीसी शक्तिनगर के कक्षा 12 वीं के छात्र आदित्य तिवारी ने साहित्य वर्ग में 94.6 प्रतिशत, पलक सिंह 93 प्रतिशत अंक, साहिल हसदा 81 प्रतिशत, मधु कुजुर 80.8 प्रतिशत हासिल किया है। गणित व विज्ञान वर्ग में रजनीश कुमार सिंह 90.6 प्रतिशत, जीव विज्ञान वर्ग में कायनात यासमिन 86.4 प्रतिशत, अब्दुल सलाम 82.4 प्रतिशत, अफसाना खातून 79.8 प्रतिशत अंक अर्जित किया है। वाणिज्य वर्ग में आयुष कुमार पाण्डेय 84 प्रतिशत, शालू अग्रहरी 80.8 प्रतिशत, ज्योति कुमारी 80.4 प्रतिशत अंक अर्जित किया है।