AutoFEATUREDTechUncategorizedक्राइममध्यप्रदेश

पुलिस कप्तान ने मोबाइल सर्विस प्रोवाइडरों की ली बैठक

दी हिदायत,कहा देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं होगा

पोल खोल सिंगरौली।

पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी ने आज 12 मई को रूस्तमजी कॉन्फ्रेंस हॉल पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में शहर में मोबाइल सर्विस प्रोवाइड कराने वाले कंपनियों के एजेंटों, रिटेलर और कंपनी के अधिकृत विक्रेताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। बताया गया कि देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नही किया जायेगा।

सिम रजिस्टे्रशन के संबंध में कम्पनी के दबाव से रिटेलर द्वारा सिम अधिक से अधिक बेचने का टारगेट प्राप्त करते हैं और दुकानदारों को लाभ देने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सिम विक्रय करने का लक्ष्य निर्धारित करते हंै। ऐसी स्थिति में इसका लाभ अपराधिक तत्वों को मिलता है और वह अपराध घटित करते हंै।

आधार कार्ड बायोमेट्रिक से कस्टमर को गुमराह करके एक ही आईडी से दो या तीन सिम एक्टिव कर ली जाती हैं और कस्टमर को एक सिम दिया जाता है और अन्य सिम फर्जी तौर पर असमाजिक व आपराधिक किस्म के व्यक्ति को महंगे दाम में बेच दिया जाता है। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें कहा कि वे लोग गलत आईडी प्रूफ तथा किसी अन्य के बयोमेट्रिक पर सिम एक्टिव कराने की प्रक्रिया को पूर्णत: बंद करें। इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर अपराध की प्रवृत्ति को देखते हुये संबंधित दुकानदार को भी बराबर का दोषी माना जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन दिनों असमाजिक व आपराधिक प्रवृति के लोग फर्जी आइडी पर सिम लेकर लोगों को परेशान कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आपराधिक प्रवृति के लोग सीधे साधे लोगों के साथ फ्रॉड करते हैं और फिरौती की मांग करते है। कहीं मनचले फोन पर लड़कियों को अश्लील संदेश भेजकर मानसिक रूप से परेशान करते है। सिम के उपयोग से ऑनलाईन फ्रॉड की संख्या बहुत अधिक हो गई। जब पुलिस के पास केस जाता है तो मामले की जांच के बाद पता चलता है कि फर्जी आइडी पर सिम जारी हुआ था। कागजात किसी और के नाम पर है और सिम किसी और को जारी कर दिया जाता है, जो अपराध की श्रेणी में आता है। आपके द्वारा जो भी सिम कार्ड बेचे जाएंगे, इसकी पूरी लिस्ट हर सप्ताह संबंधित थाने को देनी होगी।

प्रयोग किये गये पुराने मोबाईल का क्रय-विक्रय-एसपी ने बैठक में उपस्थित दुकानदारों से यह कहा कि प्रयोग किये गये पुराने मोबाईल का क्रय-विक्रय बहुत ही सावधानी पूर्वक करें। आप जिससे मोबाईल का क्रय अथवा विक्रय करते हैं उसकी पूर्ण रूप से जॉच कर लें एवं वैधानिक दस्तावेज प्राप्त कर पुलिस को सूचित करें। मोबाईल के आईएमईआई का बदलाव किसी भी स्थिति में न हो यह सुनिश्चित करें। पैर्टन लॉक मोबाईल को रिसेट करने से पूर्व उस मोबाईल का मालिकाना हक के संबंध में वैध दस्तावेज

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button