AutoFEATUREDTechUncategorizedउत्तर प्रदेशसोनभद्र
अनपरा ने निर्दलीय विश्राम ने बीजेपी के कदावर नेता को 2103 मतों से दी पटखनी
पोल खोल सोनभद्र ।
नवसृजित नगर पंचायत अनपरा से निर्दल प्रत्याशी विश्राम प्रसाद ने बीजेपी के कदावर नेता व व्यवसायी कैलाश चंद्र सिंघी को 2103 मतों से मात देकर अनपरा के नगर पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हुए ,उनके विजयी होते ही उनके समर्थकों ने उन्हें फुल मालाओं से लाद दिया | पांच राउंड की गणना में विश्राम प्रसाद ने सभी राउंड ने शुरू से बढ़त बनाते हुए विजय श्री हासिल की | विश्राम प्रसाद ने 9696 मत पाए वहीं निकटम प्रतिद्वंदी कैलाश चंद्र सिंघी को 7593 मत मिले , निर्दल सत्यांश शेखर 3263 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे| हालांकि मतगणना के दौरान पहले राउंड की गणना में विश्राम प्रसाद को मतों की संख्या में धांधली करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया तो पुनः गिनती पर पहले राउंड से ही बढ़त बढ़ते हुए विजय हासिल की|सभी राउंड में उन्होंने बढ़त बनाई और शानदार जीत हासिल की|