नेशनल लोक अदालत में छ: सौ सोलह प्रकरणों का हुआ निराकरण,चौदह सौ आठ लोगों को मिला लाभ
डीजे,कलेक्टर,एसपी के द्वारा नेशनल लोक अदालत का किया गया शुभारंभ
पोल खोल सिंगरौली।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय परिसर में आज शनिवार को नेशनल लोक अदालत आयोजित किया गया। जहां जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आरएन चंद, कलेक्टर अरूण कुमार परमार, पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी सहित अन्य की विशेष मौजूदगी में मॉ वीणा वादिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। नेशनल लोक अदालत में पूर्व एवं लंबित अपराधों के 616 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें 1408 व्यक्तियों को लाभ मिला है। इस लोक अदालत में 2 करोड़ 85 लाख 33हजार से अधिक रकम की राजस्व वसूली भी प्राप्त हुई है।
दरअसल आज शनिवार को जिला मुख्यालय बैढऩ के साथ-साथ तहसील न्यायालय के परिसर में राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत के लिए गठित की गयी खण्डपीठों में पूर्व में लंबित 1065 प्रकरणों में जिसमें बैंक, मनी रिकवरी के 513 प्रकरणों में 14 डिस्पोज किये गये। बिजली बिल के 172, जल कर के 10, एवं नगर निगम के 97 सहित 293 प्रकरणों का निराकरण हुआ। जहां 6 276759 रूपये की राजस्व वसूली हुई। साथ ही 597 लोगों को लाभ मिला है। वहीं लंबित प्रकरणों के 2304 मामलों में क्रिमिनल कम्पाउंडेबल के 134, एनआई एक्ट के 26, एमएसीटी के 29, बिजली बिल के 71, मैट्रिमोनियल डिस्प्यूट के 5, रेवेन्यू केसेस के 1, अन्य सिविल केसेस के 5, अन्य केस के 52 सहित 323 प्रकरणों का निराकरण किया गया।
जिनसे 22257217 रूपये की वसूली की गयी। वहीं 811 व्यक्तियों को लाभ मिला। सुबह से ही न्यायालय परिसर के न्याय मंदिर में उभयपक्ष पहुंचने लगे। जहां खण्डपीठों के द्वारा एक-एक प्रकरणों की सुनवाई की गयी। आज के इस लोक अदालत में पूर्व लंबित प्रकरणों के 1065 एवं लंबित प्रकरणों के मामले 2304 चिन्हित किये गये थे। जहां जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सतत् मार्गदर्शन में प्रकरणों की सुनवाई की गयी।