AutoE-PaperFEATUREDTechUncategorizedक्राइममध्यप्रदेश

राशन दुकानों पर उमड़ रही भीड़,बैरंग खाली हाथ लौट रहे उपभोक्ता

आठ दिनों से बेमियादी हड़ताल पर सहकारिता विभाग के कर्मचारी, विक्रेताओं के हड़ताल से जिले की राशन वितरण व्यवस्था ठप

पोल खोल सिंगरौली।

सरकारी उचित मूल्य दुकान के विक्रेता विभिन्न मांगों को लेकर 8 दिनों से बेमियादी हड़ताल पर हैं। विक्रेताओं के हड़ताल पर चले जाने से राशन वितरण व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ा है। जबकि राशन दुकानों पर खाद्यान्न लेने रोजाना सैकड़ों उपभोक्ता बैरंग खाली हाथ लौट जा रहे हैं।


दरअसल जिले के सहकारिता विभाग के दो सूत्रीय मांगों को लेकर सरकारी उचित मूल्य दुकान के विक्रेता विगत 8 दिनों से कलेक्टोरेट के सामने बिलौंजी में धरना देकर प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। विक्रेताओं का आरोप है कि सरकार अपने बातों पर अडिग नहीं है। कहती कुछ और है और करती कुछ और है। कई बार धरना प्रदर्शन, आंदोलन एवं बेमियादी हड़ताल किया गया। प्रदेश सरकार के द्वारा झूठा आश्वासन मिलता आ रहा है। संघ के जिलाध्यक्ष सीता प्रसाद यादव का कहना है कि संगठन के प्रांतव्यापी आह्वान पर यह धरना प्रदर्शन चल रहा है।

इस बार जब तक सरकार लिखित आश्वासन देकर मांगों को पूरा नहीं करती तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। उन्होंने यह भी दावा कियाा है कि जिले में 382 राशन दुकानें हैं इसके बदले में 353 विक्रेता नियुक्त किये गये हैं। हड़ताल की वजह से पूरी तरह राशन वितरण व्यवस्था ठप है। सरकारी दुकानों पर रोजाना सैकड़ों उपभोक्ता खाद्यान्न लेने पहुंच रहे हैं। जहां उपभोक्ता खाली हाथ बैरंग लौट जाने के लिए मजबूर हैं। इधर जिले में राशन का वितरण ठप होने पर उपभोक्ता भी काफी नाराज नजर आ रहे हैं और यह नाराजगी प्रदेश सरकार के खिलाफ है। फिलहाल जिले में राशन वितरण व्यवस्था हड़ताल की वजह से ठप होने पर प्रदेश सरकार की भी किरकिरी हो रही है। हालांकि कुछ हितग्राही विक्रेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ विक्रेता खाद्यान्न वितरण में जमकर हेरा-फेरी करते आ रहे हैं। विक्रेताओं का हड़ताल कब समाप्त होगा इस पर खाद्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी जबाव देने से कतरा रहे हैं।

पिपरा राशन दुकान पर जमकर हुआ हंगामा,खाद्य निरीक्षक को ग्रामीणों ने घेरा
शासकीय उचित मूल्य दुकान पिपरा में खाद्यान्न वितरण कराने गये खाद्य आपूर्ति कनिष्ठ निरीक्षक के बड़बोलापन से नाराज हितग्राहियों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक आज शनिवार को एसडीएम सिंगरौली के निर्देश पर खाद्य आपूर्ति कनिष्ठ निरीक्षक पिपरा राशन दुकान में खाद्यान्न वितरण कराने गये थे। इसी दौरान कई उपभोक्ताओं ने शिकायत किया कि तीन महीने से खाद्यान्न कई हितग्राहियों को नहीं मिला है। सीएम हेल्पलाईन 181 सहित एसडीएम के यहां भी शिकायत की गयी, लेकिन शिकायत का कोई अर्थ नहीं निकल रहा है। खाद्यान्न तीनों माह का चाहिए। इन्हीं बातों को लेकर खाद्य निरीक्षक बिफर गये और कहा कि केवल एक माह का खाद्यान्न वितरण किया जायेगा। इतने में दुकान पर एकत्रित महिलाओं व पुरूषों ने हंगामा शुरू करते हुए विके्रता पर खाद्यान्न बेचने का आरोप लगातेहुए खाद्य निरीक्षक को घेर लिया और काफी देर तक शोर-शराबा, हंगामा होता रहा। ग्रामीणों के गुस्से का उबाल देख निरीक्षक भी बैकफुट पर आ गये।

[URIS id=12776]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button