एसपी ने लंबित गंभीर अपराधों का किया समीक्षा

फरार आरोपियों पर किया ईनाम घोषित,जमीनों की फर्जी क्रय-विक्रय कराने वाले आरोपियों की तलाश जारी
पोल खोल सिंगरौली।
पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी के द्वारा लंबित गंभीर अपराधो की दिन-प्रतिदिन समीक्षा कर प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित विवेचक एवं थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिये गये। साथ ही लम्बे समय से फरार आरोपियों की पता तलाश एवं गिरफ्तारी के लिए ईनाम की उद्घोषणा भी की गई।
एसपी दफ्तर के हवाले के अनुसार 25 फरवरी को फरियादिया थाना बैढऩ में पहुंच रिपोर्ट किया कि 24 फरवरी को अपने मायके ग्राम बंधा गई थी जब वापस घर आई तो उसकी लड़की नही थी। उक्त सूचना पर थाना बैढऩ में धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में अपहृता को बरामद किया गया। पूछताछ में पाया गया कि आरोपी चन्द्रवली गोस्वामी निवासी कचनी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत काम किया है। इसी तारतम्य में प्रकरण में धारा 366, 376, 376(3) 376 (2-एन) भादवि एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट बढ़ाई गई। उक्त प्रकरण का आरोपी घटना दिनांक से फरार है।
विवेचना के दौरान आरोपी की हर संभव प्रयास के बावजूद गिरफ्तारी नही हो पाई। उक्त प्रकरण को गंभीरतापूर्वक लेते हुये पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में सटीक सूचना देने वाले को 10 हजार रूपये नगद पुरस्कार की घोषणा की गई। वहीं फर्जी तरीके से भूमि के क्रय-विक्रय की शिकायत पर थाना बैढऩ के अपराध धारा 419, 420, 467, 471, 120बी भादवि का प्रकरण 4 मई को पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। उक्त प्रकरण का आरोपी खुशबू सिंह पति शिवम सिंह बघेल, शीतला प्रसाद तिवारी निवासी नेहरू नगर थाना मोरवा, 3 सुरेश शर्मा पिता हीरालाल शर्मा निवासी हर्रई एवं रीता शर्मा पति सुरेश शर्मा निवासी मेढ़ौली थाना मोरवा पंजीयन दिनांक से फरार हंै। विवेचना के दौरान आरोपियों की हर संभव प्रयास के बावजूद गिरफ्तारी नही हो पाई। उक्त प्रकरण को गंभीरतापूर्वक लेते हुये पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में सटीक सूचना देने वाले को प्रत्येक आरोपी पर दो-दो हजार रूपये नगद पुरस्कार की घोषणा की गई।