इनोवा ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत

हादसे के बाद ग्रामीणों ने घंटों लगाया जाम
पोल खोल सिंगरौली
सोमवार रात मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरखड़ के पास इनोवा कार और बाइक की सीधी भिड़ंत में बाइक सवार की जान चली गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगाकर विरोध जताया। मौके पर मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक ने लोगों को शांत करा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक सिंगरौली चितरंगी मार्ग पर जाम लगा रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बिकुनिया तरफ से आ रही इनोवा कार क्रमांक एमपी 66टी 1161 जैसे ही पिपरखड़ के पास पहुंची, तभी विपरीत दिशा से आ रही होंडा शाइन मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी 64एडी 2747 से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। इस घटना में बाइक सवार ओम प्रकाश वैश्य पिता अयोध्या प्रसाद निवासी अनपरा जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई, वही इनोवा चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक अनपरा में शिक्षक के पद पर तैनात था, जो ग्राम बिरकुनिया किसी समारोह में शामिल होने जा रहा था।
इस घटना के बाद पहुंचे ग्रामीण और परिजनों ने रोष प्रकट करते हुए जाम लगा दिया। इधर सूचना मिलते ही मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक, नवानगर निरीक्षक रविंद्र द्विवेदी सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे, जहां घंटों की समझाइश के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवया जा सका।