चंद्रा एंड कंपनी में कार्य कर रहे सुपरवाइजर प्रशांत शुक्ला की कार्य के दौरान मौत हुई है

एनसीएल खदान में फिर घटित दुर्घटना
दूधिचुआ खदान में कार्य कर रहे सुपरवाइजर की पत्थर गिरने से मौत
पोल खोल सिंगरौली
एनसीएल प्रबंधन खदानों में सुरक्षा के लाख इंतजाम और दावे कर लें फिर भी समय-समय पर एनसीएल की खदानों में दुर्घटना घटित होती रहती है। कई बार इन दुर्घटनाओं में लोगों को छुटपुट छोटे आती हैं तो कई बार लोगों की जान चली जाती है, परंतु इससे सीख लेकर व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जाता। यही कारण है कि एक के बाद एक दुर्घटनाएं घटित होती हैं जिसके जांच के नाम पर कमेटी बनाकर घटना के संदर्भ में लीपापोती की जाती है। ताजा मामला मोरवा थाना क्षेत्र के दूधिचुआ खदान का है जहां सोमवार रात कार्य के दौरान एक सुपरवाइजर की पत्थर गिरने से मौत हो गई। इस घटना के बाद प्रबंधन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीसरी पाली में काम कर रहे रीवा निवासी 28 वर्षीय निवासी प्रशांत शुक्ला की खदान क्षेत्र में पत्थर गिरने से मौत हो गई। इस घटना के बाद कंपनी के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वह सेफ्टी विभाग में कार्य था। संभवत लघुशंका करने हेतु पहाड़ किनारे गया होगा, जहां पत्थर गिरने से उसे चोट लगी थी। आनन-फानन में उसे नेहरू शताब्दी चिकित्सालय लाया गय
या, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों को अंत्येष्टि हेतु 1 लाख नगद एवं 15 लाख का चेक प्रदान किया गया है। गौरतलब है कि दूधिचुआ खदान में 4 लोगों ने मिलकर कंपनी का कार्य शुरू किया था, जिसमें चंद्रा एंड कंपनी में कार्य कर रहे सुपरवाइजर प्रशांत शुक्ला की कार्य के दौरान मौत हुई है। इस मामले में एनसीएल प्रबंधन ने सख्त रुख अपनाया है जिसके तहत एनसीएल प्रबंधन और डीजीएमइस दोनों अपने स्तर पर घटना की जांच करेगी।